1GB Me Kitna MB Hota Hai

1GB Me Kitna MB Hota Hai

1GB Me Kitna MB Hota Hai? ये Quora पर पहुंचा गया एक प्रश्न है जो काफी Interesting है! तो सब से पहले हम ये देखने के MB और GB क्या है.

MB यनि Megabyte:

मेगाबाइट (Mb/एमबी) डिजिटल कंप्यूटर या मीडिया स्टोरेज पर लागू एक डेटा Measurement Unit है। एक मब (Mb) इक्वल होती है 1 Million (106 or 1,000,000) bytes. International System Of Unit (IS) मेगा प्रीफिक्स (Mega Prefix) को 10 गुणक या 1 Million (1,000,000) Bytes के रूप में परिभाषित करता है। Binary Mega Prefix 1,048,576 बिट या 1,024 Kb है। SI और बाइनरी अंतर लगभग 4.86 प्रतिशत है। सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट्स (सीपीयू) Central Processing Units (CPU) बिट्स के लिए डेटा कंट्रोल निर्देशों के साथ बनाई गई हैं.

GB यानि Gigabyte:

GB जिससे GByte भी कहते है, MB की तरह GB भी एक Data Measurment यूनिट है डिजिटल कंप्यूटर और मीडिया फ़ाइल स्टोरेज के लिए 1 Billion (1,000,000,000) bytes, or one thousand (1,000) Megabytes (MB) के बराबर होता है. इसके बाद Storage Capacity मै Unit of Measurement Terabyte (जिससे TB भी कहते है) के बराबर होती है.

तो यहाँ पर Gb और Mb क्या होती है आपको मालूम होगया होगा अब देखेंगे के,

Related Post to the 1GB Me Kitna MB Hota Hai

1GB Me Kitna MB Hota Hai?

ठीक है तो इससे समझने के लिए के 1GB Me Kitna MB Hota Hai? Explaination को थोड़ा ज्यादा आसान कर लेते hai.

आज कल Storage Space को गीगाबैट यानि GB ओर तेराबैट्स यानि TB मै Measurement किया जाता है. अधिकांश सभी प्रकार के उपकरण जैसे PC, लैपटॉप (Laptop), मोबाइल फोन (Mobile Phone) में कुछ Gb रैम और Application, Images, Songs वगेरा के लिए कुछ TB डिस्क स्टोरेज के साथ आते हैं।

आइए Storage की शर्तों और विभिन्न मापों से शुरू करें।

Bit – बिट (Short For Binary Digit) कंप्यूटर में डेटा की सबसे छोटी Unit है। बिट का एक एकल Binary Value होता है, या तो 0 या 1।

Byte – एक बाइट 8 बाइनरी अंकों का ग्रुप है।

Kilobyte – केबी का मतलब किलोबाइट है। एक किलोबाइट 1024 बाइट्स (Bytes) है इसलिए 1KB 1024 x 8 = 8192 बाइनरी अंकों (Binary Digits) के बराबर है।

Megabyte (MB) – एमबी का मतलब मेगाबाइट है। यह कंप्यूटर स्टोरेज की एक Unit है। 1 एमबी 1024 किलोबाइट (केबी) के बराबर है

Gigabyte (GB) – 1 जीबी 1024 एमबी के बराबर है

Terabyte (TB) – 1 टीबी 1024 जीबी के बराबर है

Petabyte (PB) – 1 पीबी 1024 टीबी के बराबर है

तो यहाँ तक आपको समझ आज्ञा होगा के एक जब,मब,तब, और पब (Gb/Mb/Tb/Pb) क्या है और इनको कैसे Measure किया जाता है! Unit के हिसाब से ये कितनी Value रखते ह।

अगर आपको ये अछि से समझ जाते हैं के किस की क्या Value है जैसे हम ने ऊपर आर्टिकल मई सरे Elements की Unit देखि है, उस हिसाब से तो आपको कभी भी कोई कन्फूसिओं नहीं होगा इससे समझने के लिए! ये Elements और Units समझने के लिए हमने एक Data Chart भी लगा दिया है.

ये रहा Data Chart

                                                                    Data Storage Measurement Chart
Bitb0 or 1
ByteB8 bits
Kilobitkb1000 bits
Kilobyte (binary)KB1024 bytes
Kilobyte (decimal)KB1000 bytes
MegabitMb1000 kilobits
Megabyte (binary)MB1024 Kilobytes
Megabyte (decimal)MB1000 Kilobytes
GigabitGb1000 Megabits
Gigabyte (binary)GB1024 Megabytes
Gigabyte (decimal)GB1000 Megabytes

इस Data Chart की मदद से आपको सारा कन्फूसिओं आसानी से क्लियर हो जायेग।
उम्मीद है के कंटेंट आपको पसंद आया होगा अगर कोई भी प्रश्न या कन्फूसिओं हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स मई पहुंच सकते है Team Motivators आपकी मदद के लिए हमेसा तैयार है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *